बच्चे अपने माता-पिता के लिए बहुत प्यारे होते हैं और बच्चे का बर्थडे हर माता-पिता के लिए बहुत खास होता है। माता-पिता अपने बच्चो के बर्थडे की प्लानिंग दो -तीन महीने पहले से ही करने लगते हैं। तब मन में ख्याल आता है की कैसे बर्थडे मनाये? ऐसा क्या करे जो उनके बच्चे कोअच्छा और स्पेशल फील कराये?
मॉमबेबी कॉर्नर के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि बच्चे का बर्थडे आपको कैसे बनाना चाहिए? हम आपको कुछ बर्थडे आईडियाज दे रहे हैं।
जन्मदिन का महत्व
सबसे पहले हमें अपने जन्मदिन के महत्व को समझना चाहिए। बच्चे या हर किसी का बर्थडे उसके जीवन पर बहुत महत्व रखता है, क्योंकि आप इस दिन इस दुनिया में आये और अपने माता-पिता को देखा जिन्होंने आपको जीवन दिया है, सबसे पहले सुबह उठकर उन माता पिता को धन्यवाद देना चाहिए।
जन्मदिन वाले दिन आप लोगों को बहुत सारा बड़ों का आशीर्वाद मिलता है और छोटों से प्यार मिलता है। सब लोग आपको बर्थडे विश करते हैं और माता पिता आपको बहुत स्पेशल फील कराते है। घर में पूजा पाठ होता है, अच्छा अच्छा खाना बनता है, केक आता है और ये सब बच्चो को बहुत अच्छा लगता है।
ऐसा कई बार देखा जाता है कि माता-पिता बिना प्लानिंग के बच्चे का बर्थडे बनाते हैं फिर पैसा भी ज्यादा खर्च होता है और उनको सेटिस्फेक्शन यानी की संतुष्टि भी नहीं मिलती है। इसलिए जब भी आपके बच्चे का बर्थडे आने वाला हो सबसे पहले आप और आपके परिवार वाले मिलकर एक बजट तैयार करें और एक लिस्ट तैयार करें कि कौन-कौन मेहमान आ सकते है फिर एक बजट बनाकर उसी बजट में आपको वह बर्थडे सेलिब्रेट करना होगा।
बच्चों के बर्थडे में स्नैक्स, फ्रूटी, चिप्स और केक होना बहुत जरूरी होता है, इसलिए आपको अपने बच्चे के बर्थडे पर केक और स्नेक्स का इंतजाम जरूर करे और जब बच्चे जाने लगे उनको रिटर्न गिफ्ट भी जरूर दें, यह बच्चों को बहुत अच्छा लगता है। बच्चों के बर्थडे का दिन हर माता-पिता के लिए बहुत महतवपूर्ण दिन होता है, इस खास दिन को कुछ निम्नलिखित तरीकों से बना सकते हैं तो आइए देखते हैं।
बच्चे का पहला जन्मदिन कैसे मनाएं? बर्थडे पार्टी आइडियाज इन हिंदी
ऐसा सबके साथ ही होता होगा की हम कभी कभी अपने बच्चों का बर्थडे बहुत अच्छा सेलिब्रेट करते हैं और किसी – किसी साल हमारा बजट थोड़ा सा कम होता है तो हम घर पर ही बच्चे का जन्मदिन सेलिब्रेट कर सकते हैं। हम आज आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपने बच्चे का जन्मदिन घर पर कैसे मनाये?
बर्थडे डेकोरेशन घर पर कैसे करें?
सबसे पहले आपको अपने घर पर एक ऐसी वाल यानी कि ऐसी दीवार का चयन करना है जिसमें आपकी पूरी सजावट हो सके। आप उस दिवार पर एक रंगबिरंगा लाइट वाला कर्टेन लगाएं, उसके बाद उस पर हैप्पी बर्थडे फॉयल बैलून लगाए और कुछ रंग बिरंगे बैलून्स लगाए। आपकी दिवार सज जाएगी अगर हो सके तो बच्चे के नाम का भी फॉयल बैलून लगाए बहुत अच्छा लगेगा।
अब आपको एक मेज लेनी है जो आप उस दिवार के सामने रखेंगे, मेज में एक अच्छा सा मेज पॉश डालें उसके ऊपर कुछ बर्थडे कैप्स और केक रखें। आप मेज पर थोड़े गुलाब की पंखुड़ियां फैला दें बहुत प्यारा लगेगा। केक के पास में ही कपकेक भी रख सकते है और कुछ रंग बिरंगी कैंडल्स भी केक के आसपास रखें बेहतरीन लुक देगा।
अगर आप कोई थीम बेस्ड जन्मदिन बनाना चाहते हैं तो पहले आपको एक थीम चुननी होगी जैसे कि बच्चो को Cocomelon बहुत पसंद है तो आप Cocomelon का थीम ले सकते है। और जैसे कि Mickey-mouse spider-man, Boss Baby, Barbie Doll इत्यादि, ऐसी कोई भी थीम जो आपके नन्हे मुन्ने को पसंद हो वही थीम आपको लेनी है, उसी थीम के अकॉर्डिंग आपको सारी सजावट करनी है और बच्चों के कपड़े, केक भी उसी उसी थीम के अकॉर्डिंग होने चाहिए।
हर मां बाप को अपने बच्चे का बर्थडे थोड़ा अलग करने की इच्छा होती है जिससे वह अच्छा महसूस कर सके। वह अपने बच्चों के लिए ड्रेस भी अच्छी खरीद कर लाते हैं कि उनका बच्चा दूसरे बच्चों से अलग दिखे, क्योंकि वह बर्थडे बॉय/गर्ल हैं तो आइए जानते हैं कि हम अपने बच्चे के बर्थडे पर उसे कैसे ड्रेस पहना सकते है।
अगर आपका बेबी बॉय का बर्थडे है तो उसके लिए आप बहुत अच्छा प्रिंस सूट ले सकते हैं। प्रिंस सूट थ्री पीस का सेट होता है जिसमें कोट पेंट और एक हाफ कोटि के साथ टाई होती है। बच्चा प्रिंस सूट में पूरा प्रिंस जैसा लगेगा बच्चा आपका एक राजा की तरह महसूस करेगा।
ब्लेजर पेंट सेट
आप अपने बच्चे के जन्मदिन पर उसको ब्लेजर पेंट सेट पहनाये बहुत अच्छा और थोड़ा अलग सा लगेगा अच्छे -अच्छे रंग बिरंगे ब्लेजर सेट ले जिससे बच्चे आकर्षक दिखे।
कुरता पैजामा
अगर आप अपने बच्चे का जन्मदिन कुछ धार्मिक तरीके से कर रहे है जैसे की आपने घर पर पूजा पाठ रखा है तो आप अपने बच्चे को कुरता पैजामा ही पहनायै। आपका बच्चा बहुत प्यारा दिखेगा क्योकि कुरता पैजामा आपका ट्रेडिशनल लुक देगा।
अगर बेबी गर्ल(baby girl) है तो कैसे कपडे पहनाये?
बेबी डॉल फ्रॉक ड्रेस
अगर आपकी बेबी गर्ल है तो उसके लिए एक अच्छा सा बेबी गर्ल फ्रॉक चुनिए जो बहुत फूली फूली सी होती है।आपकी गुड़ियाँ रानी एक दम गुड़ियाँ जैसी लगेगी।
सलवार सूट ड्रेस
आप अपनी बच्ची को रेडीमेड सलवार सूट पहनाये, ये एक ट्रेडिशनल लुक के साथ काफी इंडियन लुक भी देगा और लोग आपकी बच्ची को बहुत पसंद करेंगे।
रेडीमेड लहंगा चोली
आप अपनी नन्ही परी को रेडीमेड लहंगा चोली लाकर पहना सकते हैं इसमें तो आपकी बेटी एकदम रानी लगेगी और मैचिंग की चूड़ी और हेयरबैंड भी लगाए।
बच्चों को जन्मदिन पर क्या दें?
हमें सबसे पहले देखनी है बच्चे की क्या उम्र है? उम्र के हिसाब से हमें बच्चों के बर्थडे गिफ्ट डिसाइड करने होते हैं। जैसे बच्चे का पहला बर्थडे है तो उसके लिए गिफ्ट कुछ इस तरीके से होने चाहिए।
1 से 2 साल के बच्चे के लिए गिफ्ट
बेबी चेयर
आप बच्चे को बेबी चेयर दे सकते हैं, इसमें एक आगे की तरफ ट्रे लगी होती है, जिसमें बच्चा बैठकर स्टडी कर सकता है और कुछ खा भी सकता है। जब बच्चा इस चेयर यानी की कुर्सी में बैठेगा तो वो कुर्सी बजेगी जिससे बच्चा बहुत खुश होगा। अगर आप इस तरह का गिफ्ट बच्चे को देते हैं तो उसको बहुत पसंद आएगा।
बेबी सोफा सीट
आप बच्चे को मिक्की माउस वाला या किसी भी तरह के एनिमल फेसेस का सोफा सीट दे सकते है। इसमें बच्चा बैठकर कुछ भी कर सकता है गिरने का डर भी नहीं होता है।
प्लास्टिक की मल्टी कलर रिंग
यह हर बच्चे के पास होता है, प्लास्टिक की मल्टी कलर रिंग आप बच्चे को गिफ्ट भी कर सकते है। इससे बच्चों को कुछ सीखने को मिलता है, जैसे उनको कलर्स नेम सीखने को मिलेगा इससे बच्चे का दिमाग तेज होता है।
म्यूजिकल साइकिल
आप बच्चों को इंडोर (indoor) वाली म्यूजिकल साइकिल भी दे सकते हैं जो बच्चे अपने घर पर चलाते हैं और उसमे कई तरह की लाइट्स भी लगी होती है। बटन दबाने पर कई तरह के गाने बजते है, बच्चे बहुत खुश होते हैं यह एक बहुत अच्छा गिफ्ट होगा।
आप बच्चे को डांसिंग कैक्टस भी गिफ्ट कर सकते हैं, अगर आप डांसिंग कैक्टस से कुछ बोलते हैं तो वह वापस से वही रिपीट करता है, जिससे बच्चे बहुत खुश होते हैं। और यह बजता है और डांस करता है तो बच्चों को बहुत अच्छा लगता है। आजकल ये बहुत ट्रेंडिंग गिफ्ट है।
कलरफुल अल्फाबेट नंबर्स
आप बच्चों को कलरफुल अल्फाबेट नंबर भी दे सकते हैं, जिसमें A से Z तक अल्फाबेट होते है, जो रंग बिरंगे होते है। इससे बच्चे का दिमाग भी तेज होता है और बच्चा इससे रंगों का भी अंदाजा लगाना सीखता है।
भारतीय संस्कृति के अनुसार जब घर में किसी का जन्मदिन होता है तो उस दिन घर में आप सुबह -सुबह सबसे पहले सत्यनारायण या किसी भी भगवान् की पूजा पाठ रखे। उस दिन सभी रिश्तेदारों और दोस्तों को बुलाकर हवन का भी प्रोग्राम रखे। जिसका जन्मदिन है उसको माथे में टिका लगाकर दूध पिलाये और कुछ मीठा खिलाये। अब अंतिम में उसको कुछ पैसे या उपहार दे और घर में गाना बजाना भी करे और रात में खाने का प्रोग्राम रखे। अपने आसपास के लोगो को दोस्तों को बुलाकर पार्टी करे।
अगर आपका बजट थोड़ा ठीक- ठाक है तो आप और आपकी फॅमिली कही बाहर ट्रेवल भी कर सकते है और बर्थडे सेलिब्रेट कर सकते है। हम आपको कुछ अच्छी जगह बता रहे है जहाँ आप अपने बच्चे का बर्थडे यादगार बना सकते है तो आइये देखते है।
घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह कौन सी है?
आप बच्चे का जन्मदिन कहीं बाहर भी सेलिब्रेट कर सकते है जैसे की एक छोटा सा रोड ट्रिप कर सकते है और पिकनिक बना सकते है। अगर आप कही लम्बा ट्रेवल का सोच रहे हैं तो आप निम्नलिखित जगहों में जा सकते है जैसे की-
नीमराना फोर्ट पैलेस, जयपुर
जैसलमेर राजस्थान
उदयपुर, राजस्थान
केरला
ऊटी
गोवा
शिमला
मनाली
दार्जलिंग, इत्यादि जैसा आपका बजट है आप वैसा ट्रेवल प्लेस पसंद कर सकते है और वही बच्चे का बर्थडे मनाये.
बच्चो के बर्थडे पर बच्चो को स्पेशल फील कराये और स्पेशल केक के साथ बच्चे के लिए अच्छी ड्रेस बनवाये और ऐसा उपहार दे जो आपका बच्चा चाहता है, जिससे बच्चे को अच्छा महसूस हो।
डेकोरेशन का सामान क्या क्या होता है?
डेकोरेशन के लिए को निम्नलिखित चीजों की जरूरत पड़ती है जैसे कि-
बैलून्स
हैप्पी बर्थडे बैनर
एनिमल फेसेस फॉयल बलून्स या जो भी स्पेशल थीम बेस्ड पार्टी है उस थीम के फॉयल बैलून
नाम का फॉयल बलून्स
रंगबिरंगे बलून्स
फ्रिल्ल कर्टेन
बैलून होल्डर
रिटर्न गिफ्ट क्या होता है?
रिटर्न गिफ्ट वो गिफ्ट होता है जब कोई बर्थडे सेलिब्रेट करता है तो जिनको वो बर्थडे में बुलाता है जब वो मेहमान जाने लगते है तो आपको उनको जाते समय कुछ उपहार देना चाहिए, इसी को रिटर्न गिफ्ट कहते है।
बर्थडे सामान लिस्ट इन हिंदी
बर्थडे में कई तरह के सामान लगते है जैसे की घर को सजाने के लिए और खाने के लिए लिस्ट-
बलून्स,
हैप्पी बर्थडे फॉयल बलून्स,
फ्रिल्ल कर्टेन,
मेज,
मेजपोश
गुलाब के फूल,
कैंडल्स,
नाम का बैनर
फूलो की माला
केक
चिप्स
कोल्डड्रिंक या फ्रूटी ,
बर्गर
पिज़्ज़ा
चाउमीन
कचौड़ी
रसगुल्ले
नमकीन
बिस्कुट
समोसा
पॉव भांजी इत्यादि
बर्थडे सरप्राइज कैसे देते हैं?
जब किसी का बर्थडे होता है और आपको उसको सरप्राइज देना चाहते है तो आपको उसको नहीं बताना है की आपको उसका बर्थडे पता है, आप ऐसा दिखाइए की आप उसका बर्थडे भूल गए है और जब आपका बच्चा या जिसका बर्थडे है वो घर आये तो आप पूरा घर सजा कर रखे, पूरा कमरा आपको बल्लूंस से सजा देना है और कमरे में रंग बिरंगी लाइट्स भी लागए, कुछ म्यूजिक भी चलाये और स्पेशल केक भी बनवाये। जब बर्थडे बॉय या गर्ल कमरे में आये तो आप कमरे में अँधेरे से तुरंत उजाला कर दे, वो एकदम सरप्राइज हो जाए की ये क्या हुआ और तेजी से चिल्लाये happy birthday to you may god bless you.