home-remedies-for-baby-injury

बच्चो के चोट लगने पर कुछ घरेलू उपाय | Home remedies for children’s injuries in hindi

बच्चे अक्सर खेलते खेलते गिर जाते है, और उनको चोट लग जाती है, हम मम्मीज़ कितना भी बच्चो पर नज़र रखे फिर भी वो कभी न कभी गिर ही जाते है और  चोट लग जाती है, क्योकि बच्चो को पता नहीं होता है वो गिर सकते है उनका पूरा ध्यान खेलने की तरफ होता है हमें अपने बच्चो की देखभाल करना बहुत जरुरी है जब बच्चा 0 से 2 साल के बीच में होता है उस समय सबसे ज्यादा देखभाल की जरुरत होती है क्योकि उस समय बच्चा घुटनो के बल चलना सीखता है, और पैरो के बल खड़ा होने की कोशिश करता है, इसलिए ऐसे में बच्चो को चोट लगने का डर सबसे ज्यादा होता है

हम माता पिता को पहले एक बात समझ लेनी चाहिए की जब बच्चा कही से गिर जाए या उसे चोट लग जाए तो हमें सबसे पहले घबराना नहीं है और डरना बिलकुल भी नहीं है आप अपने दिल को स्ट्रांग यानी मजबूत बनाइये, क्योकि जब  बच्चा गिरता है या उसे चोट लगती है तो हम माता पिता पहले घबरा जाते है और सोचते है क्या करे, इधर उधर फ़ोन करके पूछते है क्या करे – क्या करे?

ये सब देखते  हुए मॉमबेबी कार्नर ने इस लेख को लिखा है, जिससे उन माता पिता को थोड़ी मदद मिल सके जो बच्चे के गिरने या चोट लगने से डर जाते है तो आइये जानते है जब आपके बच्चे को कोई चोट लगे या कही से बच्चा गिर जाए तो क्या करना चाहिए?

बच्चा गिर जाए तो क्या करना चाहिए?

जब बच्चा कही से गिर जाए तो उसको कई तरह की चोट आ सकती है जैसे की-

होंठ फट जाना (Lip Injury)-

बच्चे जब 6 महीने से ऊपर का हो जाता है तो वो घुटनो के बल रेंगना शुरू कर देता है, ऐसे में  घुटनो के बल चलते समय बच्चा कभी कभी फिसल जाता है, और उसका होंठ कट जाता है, जिससे  कटे हुए भाग से  से खून आने लगता है। ऐसे में आप डरिये मत तुरंत बच्चे के मुँह में चीनी भर दे, और कटे हुए भाग में भी चीनी डालेचीनी तुरंत खून को रोक देगी और बच्चे के स्लाइवा यानी थूक से बच्चे के होंठ का कटा हुआ भाग रिकवर हो जायेगा

सूजन आ जाना

अगर बच्चा कही खेलते खेलते गिर जाये या किसी चीज़ से टकरा जाये तो हमने देखा है, अक्सर बच्चे के उस जगह पर सूजन आ जाती है इसके लिए आपको जैसे ही बच्चा गिरता है तुरंत बर्फ को एक साफ़ कपडे में रख कर बच्चे की उस जगह जहां चोट लगी है वहां बर्फ से सिकाई करनी है यह प्रक्रिया आपको लगभग 10  मिनट के अंतराल में बार बार करनी है कम से कम 10 बार सिकाई करनी है ऐसा करने से बच्चे की सूजन तुरंत कम हो जाएगी अगर सूजन ठीक होने के बाद उस जगह पर नीले रंग का धब्बा या उस जगह की त्वचा थोड़ी सी उभरी हुई नज़र आ रही है तो आपको घबराना नहीं है उस जगह पर आप थोड़ी सी बोरोलीन या  बोरोप्लस लगा देना है अगर बोलोरिन नहीं है तो आप नारियल का तेल भी लगा सकते है, कुछ1 या 2 दिन में सब ठीक हो जायेगा

बच्चो के चोट लगने पर अगर खून आये तो कैसे रोके?

baby-injuries-and-scratches

कई बार बच्चे खेलते खेलते गिर जाते है और खून आने लगता है ऐसे में आपको डरना नहीं है हम आपको कुछ घरेलू उपाय बता रहे है आपको ये याद रखने है जैसे की-

हल्दी

बच्चा अगर खेल कूद में गिर गया और उसको खून बहने लगा तो आपको तुरंत घरेलू उपाय के बारे में सोचना है जैसे की हल्दी, बच्चे के जिस भाग से खून बह रहा है वहां पर तुरंत हल्दी का लेप लगा दे, इससे खून बहना तुरंत रुक जायेगा और हल्दी से बच्चे का दर्द और घाव भी जल्दी भर जायेगा

हल्दी के बारे में और पढ़े click here.

 

ये भी पढ़े – जानिए बच्चो को शहद कब और किस उम्र में दे?

बर्फ

ये तो हम सब जानते है की बर्फ लगाने से खून तुरंत रुक जाता है, क्योकि बर्फ खून को जमा देती है अगर आपको कुछ समझ ना आये तो आप बच्चे के कटे हुए भाग जहाँ से खून तेजी से बह रहा है वहां तुरंत बर्फ लगाए  घर में बर्फ आसानी से मिल जाती है

फिटकरी

ये बहुत पुराना घरेलू उपाय है बच्चे के जहाँ कटे हुए भाग से खून आ रहा है वहाँ तुरंत पानी में भिगोई हुई फिटकरी दबा कर लगा दे इससे तुरंत खून आना रुक जायेगा 

सिर में चोट लगने पर कुछ घरेलू उपाय

बच्चे जब खेलते-  खेलते बेड से नीचे गिर जाये तो हम लोग उस समय बहुत घबरा जाते है, क्योकि जब बच्चा सिर के बल गिरता है तो बच्चे को उस जगह पर गोल गोल गुलामबहा सा पड़ जाता है इस स्तिथि में माता पिता थोड़ा सा घबरा जाते  है, क्योकि इसमें इंटरनल इंजरी यानी आंतरिक चोट होने का खतरा रहता है, ऐसे में अगर आप डॉक्टर के पास जायेगे तो डॉक्टर आपके बच्चे के सिर को छू कर चेक करेंगे की कोई गहरी चोट तो नहीं आयी है, और आपको  कुछ चीज़े बच्चे में देखने को बोलेगे यानी की आपको अपने बच्चे को  48 घंटे ऑब्जरवेशन में रखना होगा, और नीचे दी गयी कुछ बाते देखना होगा जैसे की-

  • बच्चे के आँख नाक और मुँह से खून तो नहीं आ रहा 
  • बच्चा लगातार रोये जा रहा है 
  • बच्चे को उलटी आ रही है 
  • बच्चा बेहोश हो रहा है 
  • बच्चा बोल नहीं पा रहा, तुतला सा रहा है 
  • बच्चा नीला सा हो रहा है 

इनमे कुछ भी आपके बच्चे के साथ हो रहा है तो ये आपको बताता है की बच्चे को कोई आंतरिक चोट हो सकती है इसलिए इन points को नज़रअंदाज़ ना करे और तुरंत डॉक्टर की सलह ले

आइस पैक

बच्चा बेड से गिर जाता है तो आपको तुरंत उस जगह पर आइस पैक लगाना है, जिससे बच्चा नार्मल हो सके सिर पर जहाँ चोट आयी है वहां थोड़ा सा हल्के हाथो से दबा दीजिये, उससे भी बच्चे को काफी हद तक आराम मिलेगा और फिर बच्चे को थोड़ा सा आराम करने दीजिये अगर बच्चा रो रहा है तो उसका ध्यान दूसरे कामो में लगाइये, और देखिये सब ठीक है की नहीं वैसे नोर्मल्ली बच्चे ठीक हो जाते है

मुंडन के समय सिर पर कट आ जाए तो क्या करे?

जब बच्चे का मुंडन होता है यानी की सिर के बाल निकाले जाते है तो अक्सर बच्चे के सिर में कभी कभी कट आ जाता है और उस जगह से खून भी आने लगता है ऐसे में आपको अपने हाथो को साफ़ करके या एक साफ कपडे से बच्चे के सिर में हलके हाथो से दबा कर रखना है जिससे खून का बहाव कम हो जायेगा, ऐसा आपको 5  मिनट तक करना है फिर आपको अपने बच्चे का सिर पानी से साफ़ कर देना है, और कोई एंटीसेप्टिक क्रीम लगाए या डेटोल को पानी में मिलाकर प्रयोग में ला सकते है अगर खून रुक जाए तो ठीक है अगर 10 मिनट से ऊपर हो गया है पर खून नहीं बंद हो रहा है तो आपको डॉक्टर की सलह लेनी है

   

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top