holi 2022 mombabycorner

होली में बच्चों का ध्यान कैसे रखें? | Holi me baccho ka dhyan kaise rakhe? – Holi 2022

MomBaby Corner आपको होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता है,  हम सबको पता है कि इस बार होली 18 मार्च 2022 को पड़ेगी ।  होली भारतीयों का बहुत बड़ा त्यौहार है , इसलिए इसमें सब लोग बहुत आनंद उठाते हैं। होली रंगों का त्योहार है,  और आजकल तो रंगों में बहुत केमिकल मिला होता है ऐसे में हम लोग क्या करें , अगर बच्चे रंग खेलने की जिद्द करते हैं हम बच्चों को मना तो नहीं कर सकते आनंद लेने से पर कुछ बातों का ध्यान रख सकते हैं जिससे आपका बच्चा होली खेले और त्यौहार का आनंद ले सकें। इस लेख में हम आपको बताएंगे की होली में बच्चों का खास ध्यान कैसे रखें । 

हर्बल रंगों का उपयोग करें 

बाजार में बहुत रंग आते हैं जो केमिकल युक्त होते हैं,  पर आपको हर्बल रंगों का ही उपयोग करना है  आपको बाजार में हर्बल रंग आसानी से मिल जाएंगे इससे आपका बच्चा सुरक्षित रहेगा।

रंग खेलने से पहले तेल लगाएं 

रंग खेलने से पहले बच्चो के पूरे शरीर और बालों में अच्छी तरह से तेल लगा दे ,  जिससे रंग आसानी से पानी से निकल जाएगा और शरीर या बालों में कोई खराब असर नहीं पड़ेगा।

बच्चों पर निगरानी रखें 

होली में हर जगह भीड़ का माहौल होता है, और कही जोरो से गाने चल रहे होते है तो ऐसे में छोटे बच्चों पर निगरानी रखना बहुत जरूरी होता है,  क्योंकि ऐसे में अगर बच्चा भीड़ में खो गया तो तेज गानो की वजह से बच्चे को आपकी आवाज भी सुनाई नहीं देगी । एक मां-बाप होने के नाते पहले हमें अपने बच्चों को देखना है कही बच्चे  ऐसे माहौल में ना खो जाए और उसकी निगरानी रखनी है।  यह नहीं कि आप होली का आनंद लेते हुए बच्चों को भूल जाएं,  बच्चे को पहले प्राथमिकता दीजिए, और बच्चा कहां जा रहा है इसका पूरा ध्यान रखिए ।

रंग मुंह में ना जाने पाए 

आपको ध्यान देना है कि बच्चे के मुंह में रंग ना जा पाए। अगर कोई बच्चा रंग गलती से मुंह में ले लेता है तो पॉइजनिंग का खतरा बढ़ सकता है क्योकी  होली के रंगों में केमिकल की मात्रा मिली होती है और बच्चे की तबीयत भी खराब हो सकती है इसलिए बहुत ज्यादा ध्यान रखिए कि रंग मुंह में ना जा पाए ।

रंगो के बाद बच्चों को अच्छे से नहलाये 

होली खेलने के बाद बच्चे को साफ पानी से अच्छे से नहलाये और उसको अच्छे से सोने दे,  भरपूर नींद लेने दे जिससे बच्चा तरोताजा महसूस करेगा और खुश भी रहेगा ।

पानी से बच्चो को बचाए 

बच्चों को ज्यादा पानी से खेलने ना दें क्योंकि इस समय ना ज्यादा गर्मी होती है ना ज्यादा ठंड होती है बदलते मौसम में पानी से ज्यादा नहाना नुकसान देह साबित हो सकता है। बच्चों को बुखार या वायरल की शिकायत हो सकती है तो अपने बच्चे को पानी से ज्यादा न खेलने दे।

पिचकारी सही से प्रयोग करें 

water gun holi mombabycorner

मां बाप को अपने बच्चों को बताना चाहिए कि पिचकारी सीधे किसी के मुँह, आंख या नाक में ना मारे  क्योंकि इससे किसी को भी नुकसान हो सकता है। पिचकारी से सीधा पानी मुँह, आंख या नाक में आता है तो किसी का भी कंट्रोल खो जाता है और ऐसे में अगर छोटे बच्चे एक दूसरे के सीधे पिचकारी मारेंगे तो बच्चों को भी खतरा हो सकता है इसलिए बहुत जरूरी है बच्चों को सही से पिचकारी चलाना सिखाएं।

ज्यादा तला भुना न खाने दे 

बच्चों को ज्यादा तला भुना नुकसान करता है क्योकी बच्चा तला भुना पचा नहीं पायेगा और दस्त की समस्या हो सकती है इसलिए हमें ध्यान रखना है कि जो जो दे लिमिट (limit)  में ही दे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top