cerelac healthy food

प्रोटीन युक्त सेरेलक बच्चो के लिए घर पर कैसे बनाये? Cerelac kaise banaye?

आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे है की 6 महीने से ऊपर के बच्चो के लिए घर पर प्रोटीन युक्त सेरेलक कैसे बनाये? आजकल ये प्रश्र बहुत पूछा जा रहा है की बच्चो के लिए सेरेलक घर पर कैसे बनाए?  इसलिए ये देखते हुए MomBaby Corner ने इस लेख को बनाया है जिससे सभी माताओ को थोड़ी मदद मिल सकेगी  ये तो हम सभी जानते है की बाजार का सेरेलक बहुत महंगा आता है वो सब लोग हर महीने नहीं ले सकते

हम घर में ही प्रोटीन युक्त सेरेलक बना सकते है तो हम बाहर से सेरेलक क्यों ले?  एक बात याद रखिये बच्चे को घर बना सेरेलक ही देना चाहिए बाजार के सेरेलक से लाख गुना अच्छा आपका घर का बना सेरेलक होगा उससे आपके बच्चे को बहुत प्रोटीन मिलेगा और आपके बच्चे का मानसिक और शारीरिक विकास भी अच्छा होगा तो आइये देखते है घर पर प्रोटीन युक्त सेरेलक कैसे बनाये?

प्रोटीन युक्त सेरेलक बनाने की विधि

cerelac banane ki vidhi

ये सेरेलक आपका दाल चावल के मिश्रण से बनता है जिसमे कुछ ड्राई फ्रूट्स पड़ेगे और मिश्रण की मात्रा को आप अपने हिसाब से काम ज्यादा कर सकते है

आवश्यक सामग्री

चावल  – 1 कप 

छिलके वाली मूंग दाल  – 2 चमच्च 

तुअर की  दाल  – 2 चमच्च  

चना दाल – 2 चमच्च  

धुली मूंग दाल  -2 चमच्च  

काजू – 7 से 8

बादाम 5 से 6

मूंगफली के दाने-  10  

प्रोटीन युक्त सेरेलक कैसे बनाये?

homemade cerelac for baby

सेरेलक बनाने के लिए आपको ऊपर दी हुई सामग्री को 5 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखना है जब 5 घंटे हो जाये तो आपको सेरेलक की सामग्री को अच्छे पानी से दो से तीन बार धुलना है धुलने के बाद इस सामग्री को एक साफ़ कपडे में निकालकर फैलाकर धूप दिखानी है जब सामग्री अच्छे से सूख जाए तो आपको एक पैन लेना है जिसमे उस सामग्री को डालकर Dry Roast कर ले आपको समाग्री को तब तक रोस्ट करना है जब तक की सामग्री का रंग बदल ना जाये फिर ठंडा करके सामग्री को एक ग्राइंडर की मदद से पीसकर महीन पाउडर बना लेना है और अंत में उस महीन पाउडर को आपको छन्ने की सहायता से छान लेना है और आपका स्वादिस्ट सेरेलक तैयार हो गया है आइये देखते है इसको कैसे रखते है?

घर का बना प्रोटीन युक्त सेरेलक को कैसे स्टोर करना चाहिए?

cerelac container

आपको याद रखना है की घर का बना सेरेलक आपको एयरटाइट कंटेनर Airtight Container में ही रखना है इसमें हवा नहीं लगनी चाहिए  जिससे ये पाउडर आपका महीनो तक सही रहेगा और जब बच्चे को खिलाना है तो एक सूखे चमच्च से ही निकाले चमच्च में पानी बिलकुल भी ना हो

बच्चो को प्रोटीन युक्त सेरेलक कैसे बना कर दे?

जब आपका सेरेलक पाउडर बन जाए फिर आपको एक भगोना लेना है उसमे ½  कप दूध और थोड़ा पानी मिलाना है और गर्म करने  को रख देना है जब दूध गर्म हो जाए तो कंटेनर से 2  चमच्च सेरेलक पाउडर डाल कर उसमे थोड़ी स्वादानुसार चीनी मिलाइये यह मिश्रण आपको 3 मिनट तक पकाना है इस मिश्रण को बहुत अच्छी तरह से चलना है जिससे कोई लैम्प्स ना पड़े जब दूध और सेरेलक पाउडर अच्छे से घुल जाए तब उसको एक कटोरी में निकाल कर ठंडा करके  बच्चे को  खिलाना है अगर आपको सेरेलक दूध की जगह पानी में बनाना  है तो आप पानी का प्रयोग कर सकते है अगर आप चाहे तो अपने सेरेलक में दूध का पाउडर भी मिला सकते है वो आप जैसा चाहे वैसा बना कर खिला सकते है 

बच्चे का सेरेलक किस समय खिलाना अच्छा होता है?

cerelac baby food

बच्चे को सेरेलक नाश्ते या तो दोपहर में खिलाना चाहिए जिससे बच्चे का पूरा दिन पेट भरा रहेगा और दिन में एक ठोस आहार भी हो जायेगा  ज्यादातर बच्चे  को आप ठोस आहार नाश्ते में या दोपहर में दीजिये क्योकि बच्चे को  पूरा दिन खेलने के लिए भरपूर्ण एनर्जी चाहिए होती है  घर का बना प्रोटीन युक्त सेरेलक उसे भरपूर्ण एनर्जी देगाअगर आपको जानना है की बच्चे को ठोस आहार कब से देना चाहिए? click here.

बच्चे को प्रोटीन युक्त सेरेलक कब से देना चाहिए?

ये सवाल बहुत बार पूछा जाता है की बच्चे को सेरेलक कब से देना चाहिए? तो हम आपको बताना चाहेंगे की जब आपका बच्चे 6 माह से ऊपर का हो जाए तो आप बच्चे को सेरेलक दे सकते है पहले एक या दो चमच्च से शुरू करे फिर हफ्ते भर के बाद  धीरे ये मात्रा को बढ़ानी चाहिए

FAQ अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सेरेलक के डब्बे को फ्रिज में रखना चाहिए?

उत्तर – आप घर के बने सेरेलक को एयरटाइट कंटेनर में रखकर उसे रूम टेम्प्रेचर (room temperature) में रख सकते है और आप चाहे तो फ्रिज में भी रख सकते है दोनों तरीका ठीक है  

क्या सेरेलक को 5 मिनट पहले भिगोना चाहिए?

उत्तर – अगर आप गर्म दूध में सेरेलक पाउडर को डायरेक्ट डालना चाहते है तो आप डायरेक्ट डाल सकते है कोई प्रॉब्लम नहीं होगी बस आपको मिश्रण को अच्छे से चलाते रहना है  की कोई लैम्प्स ना आये स्मूथ पेस्ट बन जाए या आप पहले एक कटोरी में सेरेलक लेकर उसमे थोड़ा दूध या पानी डालकर घोल ले और जब दूध गर्म हो जाए तो ये घोल धीरे धीरे दूध में डालते जाए और चलाते जाए दोनों तरीको से आप सेरेलक बना सकते है

सेरेलक को पानी में देना चाहिए या दूध में देना चाहिए?

उत्तर – आप बच्चे को सेरेलक दूध में या पानी में दोनों तरह से दे सकते है ये आपके ऊपर है दोनों ही तरीको में बच्चे को पौष्टिक आहार ही मिलेगा वैसे भी 6 महीने से ऊपर के बच्चे को हम दूध दे सकते है तो दूध में दे या पानी से बनाकर दे सभी तरीके से ठीक होता है 

घर के बने सेरेलक में फार्मूला मिल्क मिला सकते है क्या?

उत्तर – जी हां, मिला सकते है घर के बने सेरेलक में आप फार्मूला मिल्क पाउडर / मिल्क पाउडर भी थोड़ा सा मिलाकर बच्चे को खिला सकते है इससे सेरेलक थोड़ा टेस्टी हो जायेगा और बच्चा बड़े अच्छे से खायेगा 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top