mothers-day-2022

मदर्स डे कब है और क्यों मानते है? Mothers day 2022

Mother's Day 2022

mothersday-2022

मदर्स डे यानी मातृ दिवस ये हर साल मई माह के दूसरे रविवार को बनाया जाता है ये दिन हमारी प्यारी माताओं के नाम समर्पित किया गया है उन माताओं को जो अपने बच्चो की पहली गुरु है पहली दोस्त होती है

 माँ शब्द अपने  आप में ही पूरा एक ब्रह्माण्ड है, माँ और बच्चे का रिश्ता बहुत पवित्र रिश्ता कहलाता है हमें अपनी माँ को इस दिन धन्यवाद देना चाहिए इस दिन क्या हमें तो हर दिन माँ को धन्यवाद देकर सम्मान देना चाहिए,  क्योकि एक माँ ही है जो अपने बच्चे के लिए सब कुछ सह सकती है हम ऐसी माँ को दिल से सम्मान करते है। भारत में इस साल मदर्स डे 8 मई 2022 को बनाया जायेगा। 

ये तो हम सब जानते है की मई माह के दूसरे रविवार को मदर्स डे बनाया जाता है पर आधे से ज्यादा लोग ये नहीं जानते है की मदर्स डे की शुरुआत किसने की? और क्यों की? MomBaby Corner  के इस लेख में हम आपको बतायेगे की Mother’s Day क्यों बनाया जाता है?

मदर्स डे की शुरुआत

ये परम्परा लगभग 110 साल से चली आ रही है। मदर्स डे की शुरुआत एना जार्विस ने की थी उन्होंने ये दिन अपनी माँ के नाम समर्पित किया था, उन्होंने ये मई माह का दूसरा रविवार इसलिए चुना क्योकि उनकी माँ की पुण्यतिथि 9 मई को होती है, इसलिए जब भी मदर्स डे आता है 9 के आसपास ही आता है मदर्स डे सबसे पहली बार 1908 में बनाया गया था फिर 1948 में एना जार्विस की मृत्यु हो गयी थी 

मदर्स डे का महत्व

मदर्स डे एक ऐसा दिन है इस दिन लोग अपनी माँ को सम्मानित करते है माँ एक ऐसी इंसान है जो अपनी जिंदगी की परवाह ना करते हुए बच्चे को पालती  है और बहुत कुछ सहती है, बलिदान देती है उसके इस बलिदान की इज्जत करना हम सब बच्चो का काम है माँ अपने गर्भ में 9 महीने शिशु को रखती है एक नई जिंदगी को जन्म देती है और निस्वार्थ उस रिश्ते को जीती है जीवन में एक माँ और बच्चे का रिश्ता है जो निस्वार्थ है हमारे जीवन में माँ शब्द का महत्व बहुत बड़ा है इसलिए दुनिया की हर एक माँ स्पेशल होती है बच्चो का फ़र्ज़ है की वो अपनी माँ को सम्मान दे और बहुत प्यार दे और कभी अपनी माँ का साथ ना छोड़े 

मदर्स डे कैसे सेलिब्रेट करे?

mothersday2022

वैसे तो हर दिन माँ को सम्मान दे और प्यार दे पर Mothers day  वाले दिन माँ को स्पेशल फील कराये, लोग अलग अलग तरीको से मदर्स डे सेलिब्रेट करते है जैसे की

शायरी लिखे

आप अपनी माँ को एक अच्छी सी शायरी लिख कर दे सकते है, जिसे पढ़कर माँ का दिल खुश हो जायेगा आपके दिल में जो है उसे शायरी के रूप में लिखिए

शायरी

माँ के जैसा प्यार कोई कर नहीं सकता, 

माँ के जैसा यार कही मिल नहीं सकता, 

माँ के रहते जीवन में कोई गम नहीं होता, 

दुनिया साथ दे या ना दे पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता, 

Happy Mother’s Day

कार्ड बनाये

माँ के लिए प्यारा सा कार्ड बनाकर उन्हें भेट दे और अपनी मन की बात कार्ड में लिख सकते है 

माँ के साथ पूरा दिन बिताये

इस दिन आप माँ के साथ ही रहे और पूरा दिन माँ को वक़्त दे और उनसे  बाते करे कही बाहर घूमने ले जाए और माँ को जो पसंद हो उन्हें दिलाये 

प्यारी माँ के लिए घर सजाये

आप अपनी प्यारी माँ के लिए घर को सजाये और मदर्स डे सेलिब्रेट करे।

माँ की लम्बी उम्र की प्रार्थना करे

माँ तो बच्चो के लिए रोज़ाना प्रार्थना करती है पर हम बच्चो को भी दिल से माँ की लम्बी उम्र की प्रार्थना करनी चाहिए माँ के पैर छू कर आशीर्वाद ले 

माँ के लिए गिफ्ट ख़रीदे

माँ को प्यारा सा बैग दे

अगर आपकी माँ  जॉब करती है तो उनको  एक अच्छा और किफायती बैग गिफ्ट कर सकते है जिसमे उनका सारा सामान आ सके।

handbag for mom

माँ को एक अच्छी वाशिंग मशीन गिफ्ट करे

माँ को एक अच्छी वाशिंग मशीन गिफ्ट करे जिससे उनका थोड़ा काम कम हो जायेगा और थोड़ा टाइम भी बचेगा और वो उस बचे टाइम में अपने लिए कुछ कर सकती है।

mothers day washing machine

आगे पढ़िए – पेरेंटिंग टिप्स

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

मदर्स डे पर इंग्लिश में शायरी कैसे लिखे ?

No one can love like a mother,
Can’t find a friend like mother anywhere,
There is no sorrow in the life of a mother,
Whether the world supports or not, but mother’s love never diminishes,

Happy Mothers Day

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top