टीचर्स डे

Teachers Day 2022 : छोटे बच्चो के लिए टीचर्स डे पर कुछ टिप्स

5 सितंबर को टीचर्स डे यानी शिक्षक दिवस के रूप में  मनाया जाता है हमारी जिंदगी में टीचर का बहुत महत्व होता है, अगर हमें कोई सही दिशा दिखाता है तो वह टीचर होता है, हमें समाज में उठने बैठने लायक जो बनाता है वो टीचर होता है हम ऐसे टीचर को सादर प्रणाम करते है

यह तो सब जानते हैं कि मां बच्चे की पहली गुरु होती है जो बच्चे को सही और गलत बताती है और बहुत कुछ सिखाती है, तो पहली टीचर हमारी मां होती है, पहले आप उन्हें धन्यवाद दें जब आप स्कूल जाते हैं तो वहां आपको शिक्षक शिक्षा देता है और लिखना पढ़ना सिखाता है, जो आपका भविष्य उज्जवल बनाता हैगुरु का सदैव सम्मान करे, आपको जरुरी है की आप टीचर्स  डे पर गुरु का सम्मान करे और धन्यवाद करे

टीचर्स डे क्यों मनाया जाता है?

dr. sarvepalli radhakrishnan

5 सितंबर 1888 में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था वह एक प्रसिद्ध शिक्षक और स्वतंत्र भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे, उनके जन्मदिवस को हम टीचर्स डे के रूप में मनाते हैं भारत में टीचर्स डे 5 सितंबर 1962 से बनाया जा रहा है 

एक बार कुछ विद्यार्थी ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन से कहा कि वो उनके जन्मदिवस को बहुत धूमधाम से मानाने  की इच्छा रखते हैं, तब उन्होंने कहा मेरे जन्मदिवस को अलग से नहीं मनाओ बल्कि मेरा जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाओ इससे मुझको गर्व महसूस होगा इस वजह से उनके जन्मदिवस को भारत में टीचर्स डे यानी शिक्षक दिवस के रूप में बनाया जाता है

छोटे बच्चे कैसे बनाएं टीचर्स डे?

teachers day hand made card

जब बच्चा छोटा होता है तो हम माता – पिता को अपने बच्चे को एक टीचर की महत्वता के बारे में बताना चाहिए की एक टीचर एक बच्चे की जिंदगी में क्या महत्व रखता है एक टीचर ही है जो हमारे बच्चे को आगे बढ़ाने में मदद करता है और उसके अंदर के हुनर को भी समझ सकता है जो हमारे बच्चे को आगे बढ़ाने में मदद करता है

हमें अपने बच्चो को छोटे छोटे क्राफ्ट बनाना सिखाना चाहिए और घर पर ही कार्ड बनानां बताये और कार्ड पर छोटे छोटे दिल बना कर उसमे Happy Teachers Day  लिखे टीचर्स डे कार्ड पर कुछ टीचर्स के लिए अच्छा सा लिखे जिससे आपके टीचर्स को स्पेशल महसूस हो सके

टीचर्स डे कार्ड कैसे बनाएं? (teachers day card)

teachers day card

जब आप अपना घर से बना हुआ ग्रीटिंग कार्ड अपने टीचर को देंगे तो उनके चेहरे में ख़ुशी आ जाएगी, क्योकि आपने मेहनत करके कार्ड को तैयार किया है, एक टीचर ही है जो आपके मेहनत के काम में खुश होता है  

जरुरी चीज़े

कार्ड शीट 

डेकोरेटिव आइटम्स  

रंगीन पेपर -जो घर में उपलब्ध हो नहीं तो सफ़ेद कागज को रंगो से रंगीन बना दे 

कलर्स 

 

कैसे बनाये 

 

पहले आपको एक रंगीन कार्ड शीट लेनी है, फिर उस कार्ड शीट को ग्रीटिंग कार्ड के आकार में काट लेना है, उस कार्ड के ऊपर की तरफ एक आयताकार कट लगाना है, और ग्रेटिंग कार्ड के अंदर की तरफ एक सफ़ेद पेपर लगाना है जैसा कि आपको वीडियो में दिखाया जा रहा है जब वह आयताकार कट को आप काट लेंगे तो अंदर से सफ़ेद  पेपर दिखेगा उसी में आपको टीचर के लिए कुछ स्टेटस लिखना है, फिर आपको कार्ड पर एक धागा नीचे की तरफ चिपकना है, उस धागे में दोनों तरफ से चिपकने वाला सेलोटेप लगाना है, और दूसरी तरफ चिपकने वाले में रंगीन कागज़ को चिपकाना है जैसे की विडिओ में दिख रहा है, इसमें आपको हैप्पी टीचर्स डे लिखना है, अब आपको एक कागज़ की बुक बनानी है जो कार्ड पर लगेगी और कुछ कागज़ के फूल से कार्ड को सजाना है इसके लिए आप वीडियो जरूर देखे नीचे दिए गए वीडियो को देखे जिससे आपको मदद मिल जाएगी 

टीचर्स डे कार्ड में क्या लिखें?

हमें अपने टीचर्स डे कार्ड पर वो लिखना चाहिए जो हम अपने गुरु के लिए महसूस करते हैं जो इज्जत देते हैं और जो सोचते हैं वही हमें अपने कार्ड पर लिख देना है, और कार्ड को रंग  बिरंगे रंगो से तैयार करना है अपने  गुरु को धन्यवाद देना है, आपके दिल में जो गुरु के लिए सम्मान है बस उसे शब्दो में लिख देना है

टीचर्स डे स्पीच कैसे लिखे? (teachers day speech in hindi)

आप टीचर्स डे पर कुछ स्पीच लिखे और स्कूल में जाकर टीचर्स के सामने बोले, आपके आस पास जितने भी लोग है जो आपको कुछ अच्छा सिखाते है उनको सदैव धन्यवाद करे, और उनके लिए इस दिन कुछ अच्छा बोलिये हम इस आर्टिकल में आपको कुछ छोटे छोटे  स्पीच का उदहारण दे रहे है जिससे आपको कुछ सहायता मिल सकती है

प्रिय शिक्षक,

हमें  पढाने के लिए शिक्षित करने के लिए आपकी इस कड़ी मेहनत का मैं  सदा आभारी रहूँगा/रहूंगी. मैं अपने आपको बहुत भाग्यशाली समझता/समझती हूँ, जो मुझे आप जैसा गुरु मिला है, मैं आपको बहुत बहुत धन्यवाद करता/करती हूँ  

शिक्षक दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाये Happy teachers day ♥

प्रिय शिक्षक,

एक माता पिता के बाद अगर किसी ने मुझे सही गाइडेंस दिया है वो आप है गुरूजी आपने हमें हमेशा सही मार्गदर्शन दिया है, हमारा भविष्य उज्जवल बनाने के लिए आपने बहुत कड़ी मेहनत की है. मैं आपका सदा आभारी रहूँगा/रहूंगी 

Happy Teachers day ♥

प्रिय शिक्षक,

मेरे अंदर के हुनर को सिर्फ आपने बखूबी समझा है, और उसी राह में मुझे आगे बढ़ने में सदैव मदद की है आज मैं जो भी हूँ जैसा भी हूँ आपकी शिक्षा के द्वारा ही हूँ मैं आज समाज में उठ बैठ सकता हूँ, आपको कोटि कोटि धन्यवाद है 

Happy Teachers Day ♥

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

भारत में शिक्षक दिवस कब से मनाया जाता है?

भारत में 5 सितम्बर1962 से शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है इस दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस होता है उनके जन्मदिवस को ही शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है

5 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस?

5 सितंबर 1888 मे  डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म तमिलनाडु के तिरुतनी गांव में हुआ था डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में हर साल 5 सितम्बर  को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top