महिला गर्भवती है या नहीं इसकी पुष्टि हम गर्भावस्था की जांच यानी किट (kit) की सहायता से घर बैठे कर सकते हैं। महिला के मन में यह सवाल जरूर आता होगा यह प्रेगनेंसी टेस्ट कब करना चाहिए।
गर्भावस्था की जांच के लिए periods यानी मासिक धर्म के समय निकलने के 1 या 2 सप्ताह के बीच में प्रेगनेंसी टेस्ट करे। जब महिला पुरुष के साथ रिलेशन (sex) बनाती है तो अंडाणु और शुक्राणु का मेल होता है तब निषेचित डिंब गर्भाशय में प्रत्यारोपित हो जाता है। इसके बाद महिला के शरीर में HCG हार्मोन्स बनना शुरू हो जाता है। यह हार्मोन लगभग 7 से 14 दिनों में महिला के यूरिन में पाया जाता है। इसलिए अगर यह टेस्ट आप मासिक धर्म निकलने के सप्ताह भर के बाद करें तो रिजल्ट सही आता है। गर्भावस्था की जांच आप बाजार से लाये प्रेगनेंसी किट के द्वारा कर सकते है। यह प्रेगनेंसी किट आपको बाजार में मिल जाएगी या फिर किसी नज़दीकी Gynecologists स्त्रीरोग विशेषज्ञ को दिखाए।
गर्भावस्था की जांच के लिए सुबह का पहला यूरिन (पेशाब) ही ले क्योकि सुबह के समय गर्भावस्था की पुष्टि करने वाले HCG हार्मोन्स का स्तर शरीर में ज्यादा मात्रा में पाया जाता है। जांच से पहले ज्यादा मात्रा में पानी या चाय कॉफ़ी का सेवन ना करे इससे शरीर में HCG हार्मोन्स की मात्रा घट सकती है। और जांच का परिणाम गलत भी आ सकता है।
प्रेगनेंसी टेस्ट घर बैठे घरेलु नुस्खों से कैसे करे ?
जब महिला पहली बार माँ बनती है तो वो प्रेगनेंसी की खबर सुनने के लिए अत्यधिक बैचैन होती है। महिला ये जानने के लिए उत्सुक रहती है की वो प्रेगनेंट है या नहीं। ऐसे में अगर आप बाजार से किट (pregnancy test kit) लाने का इन्तजार नहीं कर सकती है तो आप घर बैठे भी कुछ घरेलु नुस्खों से प्रेगनेंसी की जांच कर सकती है। वैसे तो आजकल बाजार में बहुत सारी प्रेगनेंसी किट आने लगी है जिससे आप प्रेगनेंसी की जांच कर सकती है। अगर आपके पास समय नहीं है बाजार जाने का तो आप कुछ घरेलु नुस्खों से भी पता कर सकती है। तो आइये जाने घर बैठे कैसे करे प्रेगनेंसी टेस्ट।
सफ़ेद टूथपेस्ट
सुबह के पहले यूरिन (पेशाब) को किसी सफ़ेद टूथपेस्ट में मिलाकर कुछ देर के बाद देखे। अगर उसमे बुलबुले बनने लगे और उसका रंग हल्का सा बदल जाये तो इसका मतलब हो सकता है की आप प्रेगनेंट है।
ब्लीच टेस्ट
किसी बर्तन में थोड़ी सी ब्लीच ले और उसमे अपना सुबह के पहले यूरिन (पेशाब) ) को मिलाकर कुछ देर के बाद देखे। अगर उसमे बुलबुले बनने लगे तो ये आपके प्रेगनेंसी का संकेत हो सकता है।
विनेगर टेस्ट
विनेगर में आप अपना सुबह के पहले यूरिन (पेशाब) ) को मिलाकर कुछ देर के बाद देखे। अगर उसका रंग हल्का सा बदल जाये तो इसका मतलब हो सकता है की आप प्रेगनेंट है।
२४ घंटे का यूरिन टेस्ट
आप एक ट्रांसपेरेंट गिलास में अपना सुबह के पहले यूरिन (पेशाब) ले और २४ घंटे के बाद देखे।अगर यूरिन में सफ़ेद रंग की परत दिखाई दे तो यह भी आपकी प्रेगनेंसी का संकेत हो सकता है।
नमक
एक बर्तन में नमक ले और उसमे आप अपना सुबह के पहले यूरिन (पेशाब) को मिलाकर कर कुछ देर के बाद देखे। अगर ये आपस में घुल जाये तो इसका मतलब हो सकता है की आप प्रेगनेंट है।
चीनी
एक बर्तन में चीनी ले और उसमे आप अपना सुबह के पहले यूरिन (पेशाब) को मिलकर कर कुछ देर के बाद देखे। अगर ये आपस में घुल जाये तो इसका मतलब हो सकता है की आप प्रेगनेंट है।
डेटोल टेस्ट
आप डेटोल में अपने सुबह के पहले यूरिन (पेशाब) को मिलाकर कुछ देर के बाद देखे। अगर वो आपस में घुल जाये तो आप प्रेगनेंट नहीं है। पर अगर यूरिन डेटोल के साथ घुलता नहीं है बल्कि ऊपरी परत पर रहता है तो आप प्रेगनेंट हो सकती है।
साबुन
साबुनमें अपना सुबह के पहले यूरिन (पेशाब) को मिलाकर कुछ देर के बाद देखे। अगर उसमे बुलबुले बनने लगे तो ये आपके प्रेगनेंसी का संकेत हो सकता है।
आवश्यक बातें:-
प्रेगनेंसी टेस्ट के लिए आप अपना सुबह का पहला यूरिन (पेशाब) ही ले ।
जब आप प्रेगनेंसी की जांच करे तो ध्यान रखे की ३ घंटे तक पेशाब न गए हो ।
अगर आप घर में प्रेगनेंसी टेस्ट कर रही है तो ध्यान रखे जांच की जाने वाली सामग्री और बर्तन बिलकुल साफ़ हो ।
अगर आप ऊपर दिए गए घर बैठे घरेलु नुस्खे अपना चुकी है। उसके बाद लगता है की आप प्रेगनेंट हो सकती है तो आप किसी डॉक्टर की सलाह लीजिये पूरी तरह से कन्फर्म होने लिए की आप सच में प्रेगनेंट है।
प्रेगनेंसी जांच प्रेगनेंसी टेस्ट किट के द्वारा कैसे करे?
माँ बनना एक बहुत अच्छा एहसास होता है। अगर कोई महिला प्रेगनेंट है पर उसको पता नहीं है की वो प्रेगनेंट है।तो आप बाजार से प्रेगनेंसी टेस्ट किट के द्वारा प्रेगनेंसी की जांच कर सकती है।
अगर आपको पीरियड्स नहीं आते है। आप कंफ्यूज हो जाती है की आप प्रेगनेंट है या नहीं तो आप प्रेगनेंसी टेस्ट किट की सहायता से आप प्रेगनेंसी जांच कर सकती है। आजकल बाजार में कई तरह की प्रेगनेंसी किट आने लगी है जिससे आप आसानी से घर बैठे पता कर सकती है की आप प्रेगनेंट है।
इसके लिए आप बाजार से एक प्रेगनेंसी किट लाये और उसमे सुबह की पहली यूरिन (पेशाब) को ड्रॉपर की मदद से यूरिन की कुछ बूंदे किट पर बने स्थान पर डाले। इसके बाद ५ मिनट तक इन्जार करे।फिर देखे की उसमे गहरी गुलाबी लकीर दिखाई दे रही है तो आप प्रेगनेंट है।अगर दूसरी कोई लाइन किट में नहीं दिख रही है तो आप प्रेगनेंट नहीं है। प्रेगनेंसी टेस्ट के लिए सुबह का पहला यूरिन ही ले क्योकि सुबह के यूरिन में HCG हार्मोन्स का स्तर सबसे ज्यादा होता है और परिणाम भी सही आता है।