वाइट डिस्चार्ज : महिलाओं में वाइट डिस्चार्ज होने का क्या कारण है?

हर एक महिला को वाइट डिस्चार्ज यानी सफ़ेद पानी आता है, जो की बिलकुल सामान्य बात है।

सफ़ेद पानी नेचुरल तरीके से आपकी वैजाइना को साफ़ रखता है और कई तरह के संक्रमण से भी बचाता है।

अगर आपको यह वाइट डिस्चार्ज बहुत ज्यादा मात्रा में हो रहा है और लगातार बना रहता है तो यह कुछ कारणों से हो सकता है जो निम्न्न है-

वाइट डिस्चार्ज के  कारण:

शरीर में पोषक तत्वों की कमी बार-बार गर्भपात कराना किसी संक्रमण के कारण यीस्ट इन्फेक्शन के कारण बीमार पुरुष के साथ यौन संबंध को बनाना अपने प्राइवेट पार्ट की ठीक से सफाई नहीं करना   हार्मोन्स  में उतार-चढ़ाव एंटीबायोटिक और स्टेरॉइड का निरंतर उपयोग यूरीन इनफेक्शन योनि में बैक्टीरिया का होना खून की कमी के कारण

वाइट डिस्चार्ज के लक्षण 

योनि में खुजली होना योनि में हमेशा गीला गीला महसूस होना बार-बार पेशाब आना कमर और पेट में दर्द भूख कम लगना कमजोरी होना चक्कर जैसा महसूस होना पेट साफ नहीं होना चिड़चिड़ापन  बना रहना यौन संबंध बनाते समय योनि में जलन और बहुत दर्द होना भूख कम लगना

वाइट डिस्चार्ज से होंने वाले इन्फेक्शन 

ल्यूकोरिया यीस्ट इन्फेक्शन ट्राइकोमोनिएसिस

वाइट डिस्चार्ज  के प्रकार 

सफ़ेद और गाढ़ा वैजाइनल डिस्चार्ज पीला वैजाइनल डिस्चार्ज भूरा वैजाइनल डिस्चार्ज हरा वैजाइनल डिस्चार्ज

वाइट डिस्चार्ज के बचाव के लिए कुछ सफाई यानी हाइजीन का पूरा ध्यान देना होगा जैसे की-

पैंटी हमेशा कॉटन की पहने योनि को सूखा रखे  साफ़ टॉयलेट प्रयोग करे पेशाब करने के बाद वैजाइना को पानी से अच्छे से धोये

अगर आपको वाइट डिस्चार्ज की समस्या है तो आप अपने आहार में ये शामिल करे 

मेथी दाना तुलसी चावल का माड़ पानी धनियां के बीज दही अदरक को पानी पका हुआ केला

हर रोज वाइट डिस्चार्ज होना सामान्य है। पर आपको ये श्राव ज्यादा मात्रा में हो रहा है और उस श्राव से गंध के साथ खुजली और जलन भी होती है तो ये सामान्य नहीं होता है। इस कंडीशन में आपको किसी डॉक्टर की सलाह लेनी है।