Logo

By Mombaby Corner

हेलोवीन पार्टी के लिए बच्चों को कैसे तैयार करें?

हेलोवीन पार्टी के लिए आपको सबसे पहले एक पम्पकिन यानी की कद्दू लेना है, उस कद्दू के ऊपर एक सफ़ेद पेपर लगाए उसमे ऑरेंज  कलर करे और उसमे आँख, नाक और कान बनाये.

बच्चे के हाथ में नकली नाख़ून लगाए और काली टोपी सिर पर लगाए साथ में माथे पर काले रंग से टीका और मकड़ी का जाल गाल पर बनाये .

लाल रंग की ड्रेस  पहनाये और सिर पर कान वाली टोपी लगाए , और बच्चे के हाथ में त्रिशूल और कद्दू में मुँह आँख बनाकर पकड़ा दे.  

बच्चे को कद्दू जैसे रंग की रोम्पेर्स पहनाये और उसके आस पास छोटे छोटे कद्दू रख दे .

चेहरे पर सफेद कलर लगाएं , आँखों के चारो तरफ  काले रंग से सजाएं और साथ में नकली दांत भी लगाएं ,काली टोपी लगाए. हेलोवीन लुक अच्छा आएगा.

काले रंग की फ्रॉक पहने और काले रंग की टोपी भी लगाए हेलोवीन पार्टी के लिए काले रंग की ड्रेस अच्छा लुक देती है.

हेलोवीन पार्टी के लिए इस तरह का एनिमल कास्टूम यानी की जानवर वाली ड्रेस पहनाये और नकली मूछे भी लगाए 

बच्चो को हरे रंग की हैलोवीन कास्टूम पहनाये और आँखों में ऑय मास्क (eye mask) का प्रयोग करे और पम्पकिन लेना बिलकुल भी ना भूले.

बच्चो को ऐसी हड्डियों वाली हेलोवीन ड्रेस पहनाये. ये ड्रेस हेलोवीन पार्टी के लिए सबसे अच्छी ड्रेस होगी .