डिलीवरी की ड्यू डेट कैसे निकाले?

जिस तारीख को शिशु के जन्म होने की संभावना होती है उसी को डिलीवरी ड्यू डेट कहा जाता है।

डिलीवरी ड्यू डेट को EDD (Expected date of delivery) के नाम से भी जाना जाता है।

प्रेगनेंसी का पूरा समय 280 दिन का होता है। आप इसे 40 हफ्ते भी बोल सकते है।

गर्भवती महिला के अंतिम पीरियड्स के पहले दिन में 9 महीने जोड़ दे और फिर उसमे 7 दिन और जोड़ दे तो जो डेट निकल कर आएगी वही डिलीवरी ड्यू डेट होगी।

अगर किसी महिला का मासिक चक्र 28 की जगह 27 दिन का है तो उनको अपनी लास्ट पीरियड्स के पहले दिन में 9 महीने और 6 दिन जोड़ना है।

अगर  किसी महिला का मासिक चक्र 28 से भी लम्बा है तो उन्हें एक्स्ट्रा दिन जोड़ना होगा। लोग इसे नैज़ेल का नियम भी बोलते है।

जब गर्भवती महिला का वजन कम या ज्यादा होता है तो उनकी डिलीवरी दी गई डेट से पहले या बाद में भी हो सकती है।

जब गर्भवती महिला के पेट में शिशु का वजन बढ़ने लगता है या घटने लगता है तो ड्यू डेट भी अल्ट्रासाउंड में आगे पीछे हो जाती है

प्रेगनेंसी कैलकुलेटर फॉर बेबी बॉय और गर्ल

अधिक जानकारी के लिए

Arrow